नमस्कार!
क्या आपके पास कुछ है जो आप लिखकर हमारी वेबसाइट पर पब्लिश करवाना चाहते हैं?
अगर जवाब हाँ है तो आपका स्वागत है. हम Guest Post स्वीकार करते हैं. दी इंडियाग्राम पर आपके नाम के साथ आपका आर्टिकल पब्लिश किया जाएगा. अच्छा हुआ तो ही स्वीकार किया जाएगा, अगर बहुत अच्छा हुआ तो खूब सारे व्यूस भी मिलेंगे.
Guest Blog Guidelines for The Indiagram
दी इंडियाग्राम पर लिखने के लिए कुछ आवश्यक निर्देश-
- आप हमारी वेबसाइट के होमपेज पर दिख रही कैटेगरीज़ को देख कर किसी भी विषय पर लिख सकते हैं.
- कम से कम 800 शब्द और ज्यादा से ज्याजा 2000 शब्द रखेंगे तो आसान रहेगा.
- विज्ञापन टाइप आर्टिकल से हमें परहेज है, आप न ही भेजें तो ठीक रहेगा.
- अपनी या अपनी किसी कंपनी की तारीफ भरा आर्टिकल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा.
- आर्टिकल के बीच 1-2 लिंक डाल सकते हैं, लेकिन वो बात के साथ फिट बैठने चाहिए न कि जबरन घुसेड़े गए हों.
- आर्टिकल के साथ ही आपका नाम और 2-3 वाक्यों का परिचय जरूर भेजें.
- वर्तनी और व्याकरणिक अशुद्धियां मिटाकर ही अपना आर्टिकल भेजिएगा, हम आपके लिए ये काम नहीं कर सकते.
- आर्टिकल को वर्ड फाइल (Document File) में अटैच करके ही भेजना है, कोई ऐसा-वैसा फॉन्ट प्रयोग करेंगे तो वो हमारे सिस्टम में चलेगा नहीं.
आपको क्या फायदा होगा?
- आर्टिकल आपके नाम के साथ पब्लिश होगा यानी कि Author Byline में आपका नाम होगा.
- सोशल मीडिया पर आर्टिकल को आपके मेनशन के साथ शेयर किया जाएगा.
- आप अपनी वेबसाइट के लिए Backlink पा सकते हैं, बशर्ते वो मिलता जुलता हो.
- आपका ऑनलाइन पोर्टफोलिओ स्ट्रांग होगा.
- खुशी होगी जब कोई आर्टिकल की तारीफ करेगा, महीने में 8000-1000 लोग हमारी वेबसाइट पर आते हैं.
आर्टिकल भेजना कैसे है?
जब ऊपर लिखी सारी बातें समझ आ जाए तो अपना आर्टिकल [email protected] पर भेज देना है.
Subject: Guest Post on (आपका विषय)
मेल बॉडी में आपका नाम, परिचय और विषय के बारे में 2-4 लाइन लिखेंगे तो समझने में आसानी होगी. इसके अलावा आर्टिकल को .doc Attach कर के ही भेजें. ऐसे कॉपी-पेस्ट करेंगे तो हमें मुश्किल आएगी.
बाकी आप समझदार हैं ही.
धन्यवाद!